कोरबा, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक बोधराम कंवर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। यह हादसा मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हुआ, जब वे कुंभ मेले से वापस लौट रहे थे। शनिवार रात के करीब 3 बजे उनकी थार गाड़ी सड़क से नीचे जा उतरी। इस दौरान उनकी गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद विधायक समेत सभी घायलों को तत्काल कटघोरा के हरी कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में बोधराम कंवर का उपचार जारी है और फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और बड़े नेता भी अस्पताल पहुंचकर पूर्व विधायक का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे। बोधराम कंवर छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं, और उन्होंने सात बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि पूर्व विधायक की हालत स्थिर है और उनका उपचार जारी है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी