
कोरबा,03 मार्च (Udaipur Kiran) कोरबा नगर निगम के लिए महापौर सहित निर्वाचित पार्षद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज सोमवार को सीएसईबी मैदान में रखा गया था। जहां कांग्रेस पार्षदों ने मंच पर सांसद का छायाचित्र ना लगाने का आरोप लगा इस आयोजन का बहिष्कार कर दिया। साथ ही सरकारी कार्यक्रम को भाजपा का कार्यक्रम बनाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के पार्षद एवं वरिष्ठ नेता मुकेश राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पार्टी की महिला सांसद को विशिष्ट अतिथि बनाने के बाद भी उनका छायाचित्र कार्यक्रम स्थल एवं मंच के फ्लेक्स पर नहीं लगाया गया जो कि एक महिला का सरासर अपमान है। भाजपा के लोग महिलाओं की सम्मान की बात करते हैं, लेकिन एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है, जिसका विरोध करते हुए हम सब शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
