
कोरबा, 03 मार्च (Udaipur Kiran) कोरबा नगर में बीती रात्रि टीपी नगर में मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में धुत थार चालक ने जमकर उत्पात मचाया। उत्पात मचाने के बाद चालक मौके से भाग निकला, जिसे पुलिस ने साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टीपी नगर में कथित आरोपी की रैली निकाली है। पुलिस के अनुसार कथित आरोपित चालक घटनास्थल से कहीं दूर जाकर थार वाहन छोड़कर दीपका क्षेत्र में फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तदुपरांत पुलिस ने कथित वाहन चालक की नगर में एक रैली निकाली।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
