Chhattisgarh

कोरबा: एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वासरी के कर्मचारियों ने बोनस को लेकर किया काम बंद, प्रदर्शन जारी

कर्मचारियों का प्रदर्शन

कोरबा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वासरी के कर्मचारियों ने आज बुधवार सुबह आठ बजे से ही अपनी बोनस राशि को लेकर काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया है। वासरी के कर्मचारियों का कहना है कि हर वर्ष त्यौहार उत्सव दीपावली, दशहरा और होली की बोनस समय से पहले वितरण एसीबी कंपनी द्वारा कर दिया जाता था, लेकिन दीपावली महज एक दिन शेष है और अब तक एसीबी कंपनी ने बोनस को लेकर आनाकानी किया जा रहा है जिसको लेकर आज सुबह आठ बजे से ही कर्मचारियों ने काम बंद कर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि जब तक बोनस वितरण नहीं हो जाता तब तक काम नहीं करेंगे।

एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वासरी कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल शुरू किया इसकी सूचना पर छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष चौहान ने समर्थन करते हुए कहा कि जायज मांग है इनके परिवार के दीपावली त्योहार के उत्सव पर बोनस का वितरण कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है और जब तक बोनस वितरण नहीं हो जाता तब तक इनकी काम बंद हड़ताल को पूरा समर्थन रहेगा।

इस बीच एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वासरी कंपनी के अधिकारी वार्ता के लिए सामने आए और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि बोनस को आपके वेतन से जोड़कर दिया गया है जबकि कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि हमारा जो वेतन जो बनता है वही मिला है ना कि इसमें बोनस जोड़ा गया है। कंपनी के अधिकारी गुमराह कर रहे हैं और कर्मचारी अपने बात पर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं ।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top