Uttrakhand

आरजी हॉस्पिटल्स मैराथन के महिला वर्ग में कोपल व पुरुष वर्ग में गौरव ने मारी बाजी

चैक के साथ मैराथन के विजेता खिलाड़ी।

देहरादून, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । आरजी हॉस्पिटल्स द्वारा आयोजित मैराथन का शुभारंभ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और मशहूर फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन ने किया। इस मैराथन में 16,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

महिला वर्ग की 5,000 मीटर दौड़ में कोपल सिंघल विजेता रहीं, जबकि साक्षी बलोनी ने दूसरा और आरती केसवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में गौरव ने जीत दर्ज की, अंकित कुमार दूसरे स्थान पर रहे और नितिन भंडारी तीसरे स्थान पर रहे।

10,000 मीटर महिला वर्ग में सोनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रीति दूसरे स्थान पर रहीं और अंजलि को तीसरा स्थान मिला। पुरुषों में ऋतिक विजेता रहे, रजत ने दूसरा और पवन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पुरुष और महिला प्रतिभागियों के लिए 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर दौड़ के विभिन्न वर्गों में कुल 1,50,000 के नकद पुरस्कार वितरित विजेताओं को दिए गए। इसके अतिरिक्त सामुदायिक मैराथन का आयोजन भी किया, जिसमें विभिन्न देशों के लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन को और भी रोमांचक बनाने के लिए कई प्रभावशाली और एक पेशेवर ज़ुम्बा टीम ने सहभागियों और दर्शकों को उत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top