हुगली, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता शहर और उपनगरों में पानी के अवैध व्यापार पर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इस बार कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन दास ने अवैध पानी कारोबारियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप लग रहे थे कि कोन्नगर में कुछ लोग अवैध तरीके से पानी का कारोबार कर रहे हैं। इसकी जानकारी नगर पालिका को थी। शनिवार सुबह चेयरमैन स्वपन दास पानी चोरी रोकने के लिए कोन्नगर स्टेशन से सटे इलाके आरएन टैगोर रोड पहुंचे। उन्होंने वहां जाकर अवैध पानी कारोबारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।
चेयरमैन ने कहा कि नगर पालिका ने शहर में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए कई कार्य शुरू किए हैं। फिर भी लोगों के घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। खोजबीन के दौरान पता चला कि कई लोग ऐसे हैं जो अपने घरों में अवैध रूप से बोरिंग मशीन लगाकर जमीन से पानी निकाल रहे हैं। आरोप है कि वे बिना किसी वैध दस्तावेज के वे पानी का कारोबार कर रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो नगरपालिका का पानी जमा करके बोतलों में भरकर बेचते हैं। आरोप है कि एक दिन में करीब 20 से 30 हजार लीटर पानी निकाला जा रहा है। पानी को बिना किसी विशेष प्रसंस्करण के बोतलबंद करके कम कीमत पर बाजार में बेचा जा रहा है।
एक पानी कारोबारी ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले करीब चार लाख रुपये खर्च कर घर में यह वाटर प्लांट लगाया था। पानी को ज़मीन से निकालकर बोतलों में बाज़ार भेजा जाता था। मात्र 10 रुपये में पानी दिया जा रहा था। पानी की कीमत कम होने के कारण पानी की मांग भी अधिक थी। जब चेयरमैन मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। जब उनसे पूछा गया कि उनके पानी की जांच कहां होती है, तो उन्होंने कहा कि श्रीरामपुर में एक केमिस्ट है जो इस पानी का परीक्षण करता है। कोन्नगर नगर पालिका के चेयरमैन ने कहा कि पानी की चोरी रोकने के लिए आने वाले दिनों में एक अभियान चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय