West Bengal

कोननगर नगरपालिका ने शुरु की रात्रि सेवा, अब रात में भी उठेगा कूड़ा

कोननगर नगरपालिका ने शुरु की रात्रि सेवा, अब रात में भी उठेगा कूड़ा

हुगली, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

राज्य में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचाव और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का उद्देश्य लेकर हुगली जिले के कोननगर नगरपालिका ने शुक्रवार रात से शहर में रात्रि सेवा शुरू की है। शुक्रवार रात कोननगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास ने नगरपालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को कोननगर के विभिन्न इलाकों में रवाना किया। कोलकाता की तर्ज पर अब कोननगर नगरपालिका भी रात्रि में शहरवासियों को सेवा देना शुरू कर चुकी है। सपन कुमार दास ने बताया कि कोननगर नगरपालिका अपने नागरिकों को रात्रि सेवा प्रदान करने वाली हुगली जिले की पहली नगरपालिका बन गई है। रोज रात दस बजे से रात भर नगरपालिका की गाड़ियां शहर के विभिन्न इलाकों से रात भर कूड़ा उठाएंगी। दास ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

Most Popular

To Top