Chhattisgarh

कोलियारी-खरेंगा-जोरातराई निर्माणाधीन मार्ग की गुणवत्ता को लेकर रोष

निर्माणाधीन मार्ग की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से सवाल-जवाब करते हुए ग्रामीण।

धमतरी, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलियारी, खरेंगा, जोरातराई निर्माणाधीन मार्ग जिसकी लंबाई 32 किलोमीटर है में सड़क के गुणवत्ता पर आक्रोशित ग्रामीणों लोक निर्माण विभाग ईई नेताम, एसडीओ मनीष साहू तथा मार्ग के ठेकेदार को घेरकर ग्रामीणों ने सवाल-जवाब किया।

ग्रामीणों ने सड़क में उपयोग होने वाली सामग्रियों जिसमें काली मिट्टी डाले जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि रोड के दोनों और समुचित पदार्थ डाला जाए काली मिट्टी से सड़क फटेगा, जिस पर संबंधित अधिकारी ने तुरंत निर्देश देते हुए मिट्टी को हटाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं उक्त सड़क पर जितने भी पुल निर्मित हुए हैं उन्हें लेवल करते हुए आजू-बाजू को ठीक तरीके से व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मौके पर उपस्थित सड़क निर्माण संघर्ष समिति की संयोजिका गीतेश्वरी साहू ने कहा है कि सड़क के लिए सड़क की लड़ाई लड़कर हमने ग्रामीण तथा क्षेत्र वासियों के अधिकार को प्राप्त कर सड़क निर्माण की मांग पूरी करवाई है उसमें किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top