West Bengal

कोलकाता पुलिस ने तीन दिन पहले दर्ज किया ब्रात्य बसु का बयान

कोलकाता, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु का बयान कोलकाता पुलिस ने तीन दिन पहले दर्ज कर लिया था। यह बयान एक मार्च को जादवपुर विश्वविद्यालय में हुए बवाल के संबंध में लिया गया।

शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु जब जादवपुर विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में पहुंचे, तो वहां उन्हें छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। आरोप है कि छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेरकर नारेबाजी की और छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कथित तौर पर उनकी गाड़ी पर ईंटें फेंकी गईं, जिससे ब्रात्य बसु घायल हो गए। इस घटना में दो छात्र इंद्रानुज राय और अभिनव बसु घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में हड़कंप मच गया और मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। घायल छात्र इंद्रानुज ने पुलिस को ईमेल कर घटना की शिकायत की थी, लेकिन छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब मामला हाईकोर्ट में पहुंचा, तो न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने पुलिस को इंद्रानुज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।

इस मामले में इंद्रानुज ने शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु, उनके चालक, जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओमप्रकाश मिश्रा और तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर माकपा के छात्र संगठन एसएफआई द्वारा एक तस्वीर वायरल की गई, जिसमें एक छात्र शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु की गाड़ी के नीचे दबा हुआ दिखाई दिया। इसी तस्वीर के आधार पर एसएफआई के पूर्व राज्य सचिव सृजन भट्टाचार्य को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया।

इसके अलावा, तृणमूल समर्थित शिक्षक संगठन वेबकुपा से जुड़े प्रोफेसर ओमप्रकाश मिश्रा के घर भी पुलिस ने छानबीन की, क्योंकि घटना के दिन वह भी मौके पर मौजूद थे।

जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना को लेकर पुलिस अब तक कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। छात्रों का एक वर्ग दावा कर रहा है कि ब्रात्य बसु की गाड़ी से टक्कर लगने के कारण ही इंद्रानुज और अभिनव घायल हुए थे। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अब पता चला है कि तीन मार्च को ही ब्रात्य बसु का बयान ले लिया गया था।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top