West Bengal

कोलकाता पुलिस ने आयोजित किया सेफ ड्राइव -सेव लाइफ हाफ मैराथन

कोलकाता, 09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कोलकाता में रविवार को ‘सेफ ड्राइव-सेव लाइफ’ हाफ मैराथन का आयोजन कोलकाता पुलिस ने बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक किया। मैराथन की शुरुआत राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने झंडा लहराकर की। इस मैराथन में पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने भी 21 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेकर एक मिसाल कायम की।

इस इवेंट में तीन श्रेणियों की दौड़ें आयोजित की गईं : 21 किमी, 10 किमी, और पांच किमी। मैराथन के बाद, विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, विभागीय सचिव डॉ. सौमित्र मोहन, बंगाल क्षेत्र के जीओसी मेजर जनरल राजेश ए. वीएसएम, और अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं लोकप्रिय सितारे भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था और रविवार को हजारों नागरिकों ने इस संदेश को लेकर दौड़ लगाई। यह मैराथन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 2016 में शुरू किए गए ‘सेफ ड्राइव -सेव लाइफ’ अभियान के तहत आयोजित की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित ड्राइविंग के माध्यम से जीवन बचाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top