West Bengal

कोलकाता मेट्रो सेवा बाधित : सड़कों पर उतरी भीड़, यात्रियों को भारी परेशानी

Metro services increased

कोलकाता, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए दक्षिणेश्वरगामी मेट्रो के सामने छलांग लगा दी। इस घटना के बाद बचाव कार्य के लिए मेट्रो सेवा बंद करनी पड़ी। कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर करीब ढाई घंटे तक सेवा बाधित रही, जिससे यात्री परेशान हो गए और सड़कों पर भी भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई।

चांदनी चौक स्टेशन पर हुई इस घटना के कारण मेट्रो सेवा मैदान से गिरीश पार्क के बीच पूरी तरह से ठप हो गई। कवि सुभाष से मैदान और दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक मेट्रो असामान्य रूप से चली। अप और डाउन दोनों लाइनें बंद रहने से हजारों यात्री मेट्रो के भीतर फंसे रहे, जबकि कई लोग मजबूरी में गंतव्य से पहले ही स्टेशन छोड़कर बाहर निकल गए।

——————

सड़कों पर भारी भीड़

मेट्रो सेवा ठप होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री सड़कों पर उतर आए। रवींद्र सदन, मैदान और गिरीश पार्क जैसे मेट्रो स्टेशनों के पास यातायात जाम हो गया। बसों में पहले से ही भीड़ थी, जिससे कई यात्री बसों में चढ़ने में असमर्थ रहे।

बसों की कमी का फायदा उठाकर टैक्सी और ऐप कैब चालकों ने मनमाने किराए वसूले। मैदान से एस्प्लेनेड जाने के लिए 150 रुपये और श्यामबाजार से सेंट्रल तक 200 रुपये तक वसूले गए। कई यात्रियों ने थक हारकर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर चलना शुरू कर दिया।

करीब 2:25 बजे मेट्रो प्रबंधन ने सेवा बहाल होने की घोषणा की। इसके बाद यात्रियों को राहत मिली और सड़कों पर भीड़ धीरे-धीरे कम हुई।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top