कोलकाता, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता मेट्रो इस रविवार से ब्लू लाइन पर अपनी सेवाएं सुबह सात बजे से शुरू करेगी, ताकि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सहायता मिल सके। आमतौर पर ब्लू लाइन की सेवाएं, जो दक्षिणेश्वर से न्यू गरिया को जोड़ती है, रविवार को सुबह नौ बजे से शुरू होती हैं।
मेट्रो की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस रविवार को कुल 138 सेवाएं चलाई जाएंगी, जो कि सामान्यतः 130 सेवाओं से अधिक होंगी। सुबह के पहले दो घंटों में मेट्रो ट्रेनें हर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। सुबह नौ बजे के बाद सामान्य सेवा बहाल हो जाएगी। इस दिन डब्ल्यूबीपीएससी की क्लर्कशिप (भाग I) परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर