Assam

कोकराझार को मिलेगा नया कन्वेंशन सेंटर, प्रमोद बोडो ने रखी आधारशिला

असम: कोकराझार में नये कन्वेंशन सेंटर की बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो ने रखी आधारशिला

कोकराझार, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) प्रमुख प्रमोद बोडो ने आज कोकराझार के बीटीसी सचिवालय में 300 सीटों वाले नए ऑडिटोरियम सह कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी। इस परियोजना से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। शिलान्यास समारोह के दौरान, बीटीसी प्रमुख बोडो ने नई सुविधा की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूरा होने पर ऑडिटोरियम विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी कार्यक्रमों के लिए एक अत्याधुनिक स्थान प्रदान करेगा। इस स्थल से विविध कार्यक्रमों को समायोजित करके क्षेत्र में सामाजिक-सांस्कृतिक, साहित्यिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

3.21 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट वाली इस परियोजना में परिसर के भीतर एक वॉकिंग जोन भी होगा, जो कि साइट के दौरे के बाद बीटीसी प्रमुख बोडो द्वारा दिया गया निर्देश है। इस अतिरिक्त सुविधा का उद्देश्य सुबह और शाम को सैर करने वालों के लिए सुगमता और सुविधा सुनिश्चित करना है।

इस समारोह में बीटीसी के प्रधान सचिव आकाश दीप, बीटीसी सचिव जतिन बोरा और अन्य वरिष्ठ बीटीसी अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top