Sports

डूरंड कप के मैचों के लिए कोकराझार तैयार, पहला मैच कल

डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट के मैचाें के लिए शहरवासियाें में जबरदस्त उत्साह

काेकराझार के साई स्टेडियम में 30 जुलाई से 21 अगस्त 2024 तक हाेंगे मैच

कोकराझार (असम), 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट के 133वें संस्करण के सात मैचों की मेजबानी के लिए कोकराझार यानी ‘शांति का शहर’ तैयार है। यह मैच 30 जुलाई से 21 अगस्त 2024 तक स्थानीय साई स्टेडियम में होंगे। कोकराझार में होने वाला पहला मैच 30 जुलाई को साई स्टेडियम में होगा। इस मैच को भव्य बनाने के लिए

सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

डूरंड कप के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। अभी 14 जुलाई 2024 को बोडोफा ऑडिटोरियम में ट्रॉफी डिस्प्ले समारोह और बोडोलैंड क्षेत्रीय क्षेत्र के पांच जिलों में ट्रॉफी टूर के आयोजन नेे स्थानीय लोगों में और उत्साहभर दिया है। यहां के लोग टूर्नामेंट के लीग मैचों के आरंभ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 30 जुलाई को साई स्टेडियम में यहां का पहला मैच आरंभ 3 बजे से होगा। इसके लिए स्टेडियम के गेट दोपहर 12 बजे खुल जाएंगे।

कोकराझार के पहले मैच के उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए भारतीय सेना ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के साथ मिलकर कोई कसर नहीं छोड़ी है। टूर्नामेंट के पहले स्टेडियम में मरम्मत कार्य किए गए हैं, जिनमें रात के मैचों के लिए फ्लडलाइट्स का उन्नयन और बारिश के दौरान भी मैचों के सुचारू संचालन के लिए अत्याधुनिक ड्रेनेज प्रणाली भी स्थापित की गई है।

यहां के साई स्टेडियम में होने वाले पहले मैच के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं ने रोमांचक सैन्य प्रदर्शन और स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक उत्सवों की एक श्रृंखला भी तैयार की है। फुटबॉल प्रेमी यहां के पहले मैच में स्थानीय टीम बोडोलैंड एफसी और नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रतिष्ठित डूरंड प्रतियोगिता के अन्य मैच कोलकाता, शिलॉंग और जमशेदपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। टूर्नामेंट कर तीन प्रतिष्ठित डूरंड कप ट्रॉफियों के लिए 24 टीमें भाग लेंगी।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top