Assam

कोकराझार–करिगांव राजमार्ग का होगा विकास

बीटीसी प्रमुख ने एनएच-117ए के उन्नयन की रखी आधारशिला।
बीटीसी प्रमुख ने एनएच-117ए के उन्नयन की रखी आधारशिला।

-बीटीसी प्रमुख ने एनएच-117ए के विककास रखी आधारशिला

कोकराझार (असम), 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में सड़क अवसंरचना को एक बड़ी मजबूती देते हुए बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो ने आज कोकराझार से करिगांव तक एनएच-117ए के एक महत्वपूर्ण हिस्से के सुधार और विकास के लिए आधारशिला रखी।

यह परियोजना कोकराझार (किमी 24.500) से करिगांव (किमी 38.947) तक कुल 15.247 किलोमीटर की लंबाई को कवर करेगी। इसमें वार्षिक योजना 2023–24 के तहत पक्के और नई सड़क सतह का निर्माण शामिल है, जिसे अभयपुरी निर्माण डिवीजन द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।

बीटीआर क्षेत्र में सड़क अवसंरचना और संपर्क को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो ने कहा कि आज बीटीसी विधानसभा (बीटीसीएलए) में पेश किए गए वाइब्रेंट बीटीआर 2.0 बजट में अवसंरचना के लिए किए गए महत्वपूर्ण आवंटन से पूरे क्षेत्र में सड़क विकास की गति तेज होगी।

इस शिलान्यास समारोह में सांसद जयंता बसुमतारी, कोकराझार पूर्व (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के विधायक लॉरेंस इस्लारी और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह परियोजना क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाने, सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और यात्रियों व माल परिवहन को अधिक विश्वसनीय और कुशल बनाकर आर्थिक विकास में सहायता करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top