Sports

केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात 

केकेएफआई अध्यक्ष ने ट्विट कर यूपी सीएम से मिलने की दी जानकारी

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मित्तल ने शुक्रवार को एक्स के जरिये उक्त जानकारी दी।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने खो खो विश्व कप भारत 2025 के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और सफलता की कामना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने इस वैश्विक आयोजन के लिए सभी तरह के समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया।

केकेएफआई अध्यक्ष ने ट्विट किया, मुझे गतिशील राज्य उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर प्रथम खो-खो विश्व कप की हमारी तैयारियों से अवगत कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, हमारा स्वदेशी खेल अब वैश्विक हो चुका है और 54 देशों में खेला जा रहा है, यह तेज और बहुत मनोरंजक खेल है, हमारा सपना है कि हम अपने खेल को एशियाई और ओलंपिक खेलों में ले जाएं और इसे खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

बता दें कि भारत इतिहास रचने के लिए तैयार है क्योंकि पहली बार खो खो विश्व कप 13-19 जनवरी, 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट में 6 महाद्वीपों के कुल 24 देश भाग लेंगे। प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाली एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल 21 पुरुष और 20 महिला टीमें अपने-अपने वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top