धुबड़ी (असम), 30 मार्च (Udaipur Kiran) । गोलकगंज के पूर्वी गइखवा में गंगाधर नदी के पानी में आज सुबह तैरते हुए अवस्था में एक किशोर का शव मिला। शव की पहचान गांव के नूर मोहम्मद (10) के रूप में हुई है। गुरुवार की दोपहर को अपने हम उम्र दो बच्चों के साथ नदी में नूर नहाने गया था। नहाने के दौरान नूर मोहम्मद गहरे पानी में चले जाने के बाद डूब गया।
घटना वाले दिन से बच्चे की तलाश में एसडीआरएफ ने अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से चलाए गये अभियान के बावजूद एसडीआरएफ को कोई सफलता नहीं मिली। तीन दिन तक अभियान चलाने के बाद भी एसडीआरएफ को सफलता हाथ नहीं लगी। बीते कल शाम को एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान समाप्त किया था।
इस बीच गांव के निमाई दास नाव लेकर मछली मारने नदी में उतरे थे। उन्होंने हादसे वाले स्थान पर एक शव को देखा। शव की पहचान करते ही गोलकगंज पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला। शव को मरणोत्तर परीक्षा के लिए धुबड़ी चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
