CRIME

लड़की बाजी के चक्कर में हुई थी किशोर की हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

आरोपियों से बरामद चाकू व अन्य सामान

गाजियाबाद, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । साहिबाबाद थाने के अर्थला इलाके में 13 वर्षीय किशोर रिहान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि रिहान की हत्या दो नाबालिगों (बाल अपचारी )ने लड़की बाजी के चक्कर में की थी।

एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि थाना कि आरोपियों की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित आलाकत्ल 01 चाकू व ईंट बरामद कर ली गयी है।

उन्होंने बताया कि 4 मार्च को थाना साहिबाबाद पर वकील अल्वी पुत्र मरहूम सद्दीक निवासी बडी मस्जिद के पीछे ग्राम अर्थला मोहन नगर ने थाने में तहरीर दी और बताया कि 3 मार्च काे उसका 13 वर्षीय पुत्र रिहान दोपहर करीब 02.00 बजे नमाज पढ़ने गया था जो वापस नहीं आया। थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या की घटना कारित करने वाले 02 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया एवं उनकी निशानदेही पर वादी के पुत्र रिहान का शव एवं हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित आलाकत्ल 01 चाकू व ईंट, मृतक रिहान की टोपी, चप्पल, सादा व खूनालूदा मिट्टी एवं नाबालिगों की खूनालूदा शर्ट तथा खूनालूदा प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया था ।

दोनों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि एक बाल अपचारी कक्षा-10 में चौधरी विशन सिंह स्कूल रामनगर अर्थला में पढ़ता है तथा मृतक रिहान जो कैलाशवती स्कूल में कक्षा-9 में पढ़ता था। वो करीब डेढ़ वर्ष से एक लड़की से बात करता था, पिछले 8-10 माह से बाल अपचारी भी उसी लड़की से इन्स्टाग्राम पर बात करने लगा और वो बाल अपचारी को बहुत अच्छी लगने लगी । इस बारे में मृतक रिहान को बाल अपचारी ने बताया और उसको समझाया कि वो उस लड़की से बात न करे परन्तु मृतक रिहान नहीं माना और लगातार ये उस लड़की से बातचीत करता रहा। इसी बात को लेकर बाल अपचारी ने ठान लिया था कि मौका मिलते ही रिहान को रास्ते से हटा दूंगा । बाल अपचारी ने यह पूरी बात अपने दोस्त जो आदर्श जूनियर हाई स्कूल अर्थला मोहननगर में कक्षा-7 में पढ़ता है, उसको बताई फिर बाल अपचारी तथा उसके दोस्त ने मिलकर रिहान को जान से मारने की योजना बनाई, योजना के मुताबिक बाल अपचारी का दोस्त चाकू लेकर आ गया और दोनों मिलकर करीब 02 बजे नमाज के बाद रिहान को अपने साथ ले आये कि चलो हम तीनों चलकर पार्श्वनाथ वाली बिल्डिंग की छत पर चलकर इन्स्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे । दोंनो बाल अपचारी की बातों में रिहान आ गया और वह दोनों बाल अपचारी के साथ पार्श्वनाथ बिल्डिंग की छत पर चला आया फिर तीनों ने मिलकर उसी बिल्डिंग में वीडियो बनाई और मौका देखकर बाल अपचारी के दोस्त ने रिहान को पीछे से पकड़ लिया । तभी बाल अपचारी ने सामने से रिहान के माथे पर जोर से ईंट मार दी । जिससे वह बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ा फिर बाल अपचोरी के साथी ने उसके पेट पर चाकू मारा और उसके बाद दोनों ने उसकी पहचान छिपाने के लिये ईंट से रिहान के सिर व चेहरे पर बार-बार वार किया । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । हत्या कर उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे से ढ़क दिया और रिहान के मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करके हिण्डन नदी में फेक दिया ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top