HEADLINES

भारत-पाकिस्तान सीमा पर धमाकों से गूंज उठा राजस्थान का किशनगढ़ क्षेत्र

भारत-पाक सीमा पर धमाकों से गूंज उठा किशनगढ़ क्षेत्र

जैसलमेर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत-पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सीमा सुरक्षा बल की 53वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता का बुधवार काे आगाज हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ ही प्रथम दिन पूरा किशनगढ़ क्षेत्र सीमा सुरक्षा बल के तोपखानों के धमाकों से गूंज उठा I

यह प्रतियोगिता देश में सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। किसी भी विशेष बल द्वारा आयोजित देश में अपनी तरह की यह एक विशेष प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। सीमा सुरक्षा बल, महानिरीक्षक एमएल गर्ग, सीमांत मुख्यालय राजस्थान के दिशा-निर्देशन में 53वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर ने किया।

इस दौरान कुंवर ने युद्ध के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सपोर्ट वेपन एवं तोपखानों के महत्व के साथ ही स्पेशल प्रतियोगिता की अहमियत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रतियोगिता के विधिवत आगाज की घोषणा की।

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल की यह प्रतियोगिता 18 से 21 दिसम्बर तक किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में बीएसएफ के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीमांत की टीमों को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर 53वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) के समादेष्टा सुरेंद्र कुमार, बीएसएफ 92वीं वाहिनी के समादेष्टा संजय चौहान एवं द्वितीय कमान अधिकारी राजकुमार यादव समेत सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top