Bihar

रेलवे स्टेशन के उन्नयन को लेकर किशनगंज सांसद ने रेल मंत्री को सौपा मांग पत्र

रेलवे स्टेशन के उन्नयन को लेकर किशनगंज सांसद ने रेल मंत्री को सौपा मांग पत्र

किशनगंज,12फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के टेढ़ागाछ रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर किशनगंज सांसद डाॅ. मो. जावेद आजद ने रेल मंत्री को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा है। उन्होंने गलगलिया-अररिया रेलवे लाइन के तहत आने वाले टेढ़ागाछ में स्टेशन के निर्माण और बांसबारी (तुलसिया) स्टेशन को बी-क्लास स्टेशन में अपग्रेड करने की सिफारिश की है। गौर करे कि अररिया गलगलिया रेलवे लाइन का काम तेजी से प्रगति पर है, लेकिन टेढ़ागाछ में स्टेशन नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन की जगह होल्ट बनाया जा रहा है, ऐसे में लोग स्टेशन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। किशनगंज सांसद डाॅ. मो. जावेद आजद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन बनवाने की मांग की है।उनका कहना है कि वर्तमान में इस क्षेत्र में यात्री सुविधाओं की भारी कमी है और यहां एक पूर्ण विकसित रेलवे स्टेशन की आवश्यकता है। इसके अलावा, बांसबारी तुलसिया स्टेशन को भी अपग्रेड कर बी-क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की जरूरत है, ताकि स्थानीय यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top