किशनगंज, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । आधारभूत संरचना के विकास के लिए किशनगंज में एक यूनिट बी टाइप जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग (बीसीडी), भवन प्रमंडल किशनगंज द्वारा लगभग सात करोड़ राशि की लागत से पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला सोमवार ने बताया कि यह भवन बीसडीी द्वारा अंचलाधिकारी, किशनगंज को हस्तांतरित कर दिया गया है।
डीएम ने बताया कि भवन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य ज़िला में बाढ़ के समस्या से छुटकारा पाना और एसडीआरएफ के जवानों को गुणवत्ता पूर्ण ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज ज़िला बिहार के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक है। हर साल किशनगंज में बाढ़ आने की वजह से फसल, मवेशी एंव जान–माल आदि की बहुत क्षति होती है।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह