
— बरेका के पहलवान ने 130 किग्रा वर्ग में किया उत्तर प्रदेश का नाम रोशन
वाराणसी, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्रतिभाशाली युवा पहलवान किशन यादव ने एक बार फिर अपनी कुश्ती प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के शिमला में 12 से 14 अप्रैल तक आयोजित नेशनल बीच ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में 130 किग्रा वरिष्ठ वर्ग में कांस्य पदक जीतकर बरेका का परचम लहराया।
इस उपलब्धि पर बरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किशन यादव को बधाई दी। बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में किशन यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। बरेका में फिटर पद पर कार्यरत किशन यादव केवल एक कुशल कर्मचारी ही नहीं, बल्कि भारतीय कुश्ती जगत का उभरता सितारा हैं। इससे पहले भी वे सीनियर स्टेट झारखंड, सीनियर स्टेट उत्तर प्रदेश, अंतर रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता और नेशनल गेम्स (इंडियन ओलंपिक, गुजरात) में पदक जीत चुके हैं। उनकी उपलब्धियों की फेहरिस्त में उत्तर प्रदेश केसरी (2017 व 2018) का खिताब तथा वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब में 100 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक भी शामिल है। किशन यादव की इस शानदार सफलता से बरेका में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
