Uttar Pradesh

किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन, समस्याओं का समाधान न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन

किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन, समस्याओ का समाधान न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन
किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन, समस्याओ का समाधान न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन

शाहजहांपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में किसानों ने पीडब्लूडी गेस्ट पर प्रदर्शन किया और किसानों तथा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तेरह सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान न होने पर यूनियन आंदोलन करने के लिए विवश होगा।

जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव का कहना है किआवारा पशु किसानों के लिये सबसे बड़ी समस्या बन चुके हैं। आवारा पशुओं के हमलो में लोगो की जान जा रही है ।मांग है की आवारा पशुओं को पकड़ा जाए और ऐसे हमलो में मरने वालो को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए। थाना निगोही के ग्राम ब्लाक अध्यक्ष अजवेन्द्र पाल सिंह द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वाले दबंग, भू-माफिओ की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। जिसपर राजस्व विभाग ने अवैध कब्जे को हटवा दिया था। जिससे नाराज होकर दबंग भू-माफिया अजवेन्द्र पाल सिंह को परेशान कर रहे हैं। थाना निगोही पर कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

जिला अध्यक्ष ने दबंग भू-माफियाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने,कटरा क्षेत्र स्थित राजश्री फाइन कैमिकल इण्डस्ट्रीज से निकलने वाले जहरीले पानी को रोकने, पं० राम प्रसाद बिस्मिल संयुक्त जिला चिकित्सालय से मेडिकल कालेज को अलग करते हुये ग्राम जिगनेरा में प्रस्तावित जमीन पर संचालित कराया जाने। के०आर० पेपर मिल सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों से हो रहे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण आदि को रोकने सहित अन्य मांगो का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top