Bihar

बंजरिया प्रखंड के अजगरी में किसान पाठशाला का आयोजन

प्रशिक्षण देते कृषि पदाधिकारी
प्रशिक्षण लेते किसान

-किसानो को पौधा संरक्षण का दिया गया प्रशिक्षण

पूर्वी चंपारण, 21 दिसबंर (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के कृषि विभाग के संयुक्त सचिव के निर्देशानुसार शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड के अजगरी पंचायत में पौधा संरक्षण योजना के तहत किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।

मौके पर रबी सीजन में खेतो में किये बुआई,अंकुरण व पौधा संरक्षण परामर्श के साथ ही उपादान वितरण और समेकित कीट प्रबंधन सह प्रत्यक्षण की संपूर्ण जानकारी किसानो को दिया गया।उल्लेखनीय है,कि जिले के प्रत्येक प्रखंड के तीन पंचायतों में पौधा संरक्षण पाठशाला संचालित किये जाने का अनुदेश प्राप्त हुआ है। जिसके तहत बंजरिया प्रखंड में प्रशिक्षक कामेश्वर सिंह (कृषि समन्वयक) एवं सोम्या शेखर (सहायक तकनीकी प्रबंधक) ने प्रशिक्षु कृषको को आईपीएम प्रत्यक्षण आधारित प्रशिक्षण देते हुए किसानो कृषि के नये तकनीकों की जानकारी दी।

यहां बता दे कि किसान पाठशाला के दौरान किसानो को कुल छह सत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा।प्रत्येक सत्र न्यूनतम 4 घंटे का निर्धारित है। पौधा संरक्षण पाठशाला के प्रशिक्षु कृषकों को प्रत्यक्ष रूप से दिखाने हेतु प्रगतिशील कृषक के 01 एकड़ खेत में प्रत्यक्षण कराने का प्रावधान किया गया है।जिसके लिए बीज, जैविक उर्वरक, जैविक कीटनाशी,फफूंदनाशी ट्रैप आदि का उपयोग किया जायेगा। इसके लिए अधिकतम 3600 रूपये सहायता राशि क्रय के पश्चात् अभिश्रव के विरूद्ध कृषक के खाते में राशि अन्तरित की जायेगी। इसके साथ ही फसल के मुख्य छः अवस्थाओं का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु कृषकों को आईपीएम कीट उपलब्ध कराया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top