Haryana

नए साल पर जींद के  गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर में कीर्तन दरबार का आयोजन

पाठ करते हुए बच्चे।

जींद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर उच्चा दडा में बंदई संप्रदाय बाबा बंदा सिंह युवा सेवा दल एवं अमर शहीद बाबा बंदा बहादुर वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आगाज नन्हे बच्चों द्वारा मूल मंत्र का पाठ कर के किया गया। गौरतलब है कि बाबा जितेंदर पाल सिंह सोढ़ी की प्रेरणा से सरबत के भले के लिए 11 लाख मूल मंत्र के पाठों का संकल्प लिया गया है। जिसकी अरदास वैसाखी के पावन पर्व पर डेरा बाबा बंदा सिंह बहादुर रियासी जम्मू-कश्मीर पर होगी। कीर्तन दरबार में कथावाचक भाई कोमल सिंह व कीर्तनी जात्था भाई गुरनाम सिंह ने भी हाजरी भर संगतों को गुरूयश के साथ जोड़ा।

कार्यक्रम में अरविंद खुराना ने अमर शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर वेलफेयर सोसायटी जींद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया तथा निर्माणाधीन बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता रुद्राक्ष मिड्ढा ने भी शिरकत की। उन्होंने सरबत के भले के लिए मूल मंत्र पाठ की सराहना करते हुए कहा कि यह पाठ बच्चों को उनकी विरासत से जोड़ेगा जो आज के समय की जरूरत है। रुद्राक्ष मिड्ढा ने सेवा कार्यो में सभी प्रकार के सहयोग का अश्वासन दिया। कार्यक्रम में जगदीश आहूजा, प्रभदयाल मिनोचा, कंवल अरोड़ा, बीबी परमिंदर कौर, अमर अरोड़ा, सोहनलाल सचदेवा, रविंदर धवन, मुकेश, जीत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top