जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । दौसा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्य़ाशी जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा फिर से अपने पुराने वाले रोल में आ चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा आज पांच हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर जयपुर में एसीबी दफ्तर पहुंचे। किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से की मुलाकात की और मामले को लेकर पूरी जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ 92 साल के ड़ॉक्टर खरे भी रहे।
बताया जा रहा है कि जयपुर में डॉक्टर खरे की पांच हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर किसी ने कब्जा कर लिया है, जिसका केस एसीबी में तीन साल पहले से चल रहा है। एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकाराें से बातचीत में बताया कि हमारी सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है। मैंने सीएम भजनलाल शर्मा तक इस मामले को पहुंचाया है। जल्द ही इस मामले को लेकर हल निकाला जाएगा।
इससे पहले एसीबी ऑफिस में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि डॉ खरे की 5000 करोड़ की जयपुर में प्रॉपर्टी है, भैंरोसिंहजी जब अमेरिका गए थे तब इनको कहा था कि राजस्थान में कुछ इन्वेस्टमेंट करो। जैसे अभी समिट हो रही ना वैसे…इन्होंने इन्वेस्टमेंट किया, लेकिन इनकी जमीन पर चार लोगों ने कब्जा कर लिया और एसीबी में तीन मामले दर्ज हैं जो प्रमाणिक है लेकिन एसीबी चुप है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित