कानपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर कमिश्नरेट की सचेंडी पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपित को मुखबिर की सटीक सूचना पर धर दबोचा है। पॉक्सो एक्ट और अपहरण का आरोपित शातिर युवक बीते 15 दिनों से पुलिस की आँखों में धूल झोंककर इधर-उधर फरारी काट रहा था। सचेंडी पुलिस की रणनीति और सक्रियता के चलते उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सचेंडी थाना क्षेत्र के गज्जा का पुरवा गांव में रहने वाले पीड़ित पिता ने एक दिसंबर को बिधनू के सिंहपुर कठारा निवासी 40 वर्षीय राजकुमार पर उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर अपहरण व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित राजकुमार के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर इलाके के मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया था। लगातार आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। आरोपित पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर इधर-उधर फरारी काट रहा था।
इस घटना को लगभग 17 दिन बीत चुके थे। पुलिस के हाथ अभी भी खाली थे। पीड़ित पिता का भी मनोबल टूट रहा था। ऐसे में पुलिस के लिए भी आरोपित को पकड़ना कोई चुनौती से कम नहीं था। पुलिस भी पीड़ित को आश्वासन दे रही थी कि आरोपित की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। एडीसीपी पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिये सटीक सूचना मिली और सचेंडी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित राजकुमार को भीमसेन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह