Sports

थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदाम्बी श्रीकांत, एस. सुब्रमण्यम 

भारत के किदांबी श्रीकांत एक्शन में

बैंकॉक, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत और एस सुब्रमण्यम ने गुरुवार को अपने-अपने मैच जीतकर थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

श्रीकांत को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हांगकांग के 20 वर्षीय जेसन गुनावान को 21-19, 21-15 से हराने में केवल 42 मिनट लगे। उन्होंने पिछले साल बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में गुनावान को हराया था।

सुब्रमण्यम को इंडोनेशिया के चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो पर जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सुब्रमण्यम ने पहला सेट गंवा दिया, लेकिन 9-21, 21-10, 21-17 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हालांकि, मिश्रित युगल में रोहन कपूर और रुथविका गडे की भारतीय जोड़ी को थाईलैंड के रत्चपोल मक्कासिथॉर्न और नट्टामोन लाइसुआन से 19-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top