Gujarat

ख्याति हॉस्पिटल कांड : न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपित डॉ प्रशांत वझीराणी 

डॉ  प्रशांत वझीराणी

– छह आरोपित अभी पुलिस पकड़ से दूर

अहमदाबाद, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद के ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कांड में आरोपित डॉ प्रशांत वझीराणी का 7 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को उसे अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपित डॉक्टर वझीराणी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अहमदाबाद का बहुचर्चित ख्याति हॉस्पिटल कांड मामले में अभी 6 आरोपी फरार हैं।

अहमदाबाद के एसजी हाइवे पर स्थित ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 11 नवंबर को मेहसाणा जिले की कडी तहसील के बोरसणा गांव के 19 लोगों की एंजीयोग्राफी और इनमें से 7 लोगों की एंजीयोप्लास्टी की गई थी। इनमें से 2 मरीजों की मौत के बाद हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया गया था। बाद में पता चला कि ख्याति हॉस्पिटल के संचालकों और डॉक्टरों ने सरकार की पीएमजेएवाई योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के ऑपरेशन की जरूरत न होने के बावजूद गलत ढंग से ऑपरेशन कर दिया। इस मामले की शुरुआती जांच में 2 और बाद में 5 लोग काे मिलाकर कुल 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में

अभी तक पुलिस एक डॉक्टर प्रशांत वझीराणी को गिरफ्तार कर सकी है। बाकी के 6 आरोपित अभी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई थी। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि डॉ प्रशांत वझीराणी ने एक ही दिन यानी 11 नवंबर को 19 मरीजों का ट्रीटमेंट किया था। इनमें सभी 19 मरीजों का एंजीयोग्राफी और इनमें से 7 लोगों का एंजीयोप्लास्टी किया गया। डॉ वझीराणी ने 10 घंटे में अकेले ही सभी लाेगाें के ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके एवज में डॉ वझीराणी को 1 लाख 20 हजार 200 रुपये इंसेंटिव मिलना था। मामले में कुल 3 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसमें 1 केस अहमदाबाद के वस्त्रापुर थाने और 2 केस कडी थाना में दर्ज किया गया है। इनमें 5 आरोपितों का नाम सभी 3 प्राथमिकी में कॉमन है, जिनमें डॉ प्रशांत वझीराणी, डॉ कार्तिक पटेल, डॉ संजय पटोलिया, राजश्री कोठारी और हॉस्पिटल का सीईओ चिराग राजपूत के नाम हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top