CRIME

जमुई हिंसा मामले में खुशबु पाण्डेय को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

पटना, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिहार के जमुई जिले में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में हिंदू शेरनी के नाम से चर्चित खुशबू पांडेय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मलयपुर निवासी खुशबू पांडेय पर झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में हुए हिंसक झड़प के दौरान भड़काऊ भाषण देने और आपत्तिजनक नारेबाजी करने के साथ बिना पुलिस को सूचना दिए भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है। पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में खुशबू पांडेय का मेडिकल जांच बीती देर रात कराया था। मेडिकल जांच के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

खुश्बू पांडेय रविवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने अपने दो दर्जन से अधिक सहयोगियों के साथ झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव गई थी। जहां पाठ करने के बाद लौटने के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थराव भी हुआ था। इस दौरान खुशबू पांडेय ने भड़काऊ भाषण दिया था और आपत्तिजनक नारे लगाए थे। इसके साथ ही धमकी भरा वीडियो भी वायरल किया था। मामले में एसआई नंदन राय ने सात लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

एसपी मदन कुमार आनंद ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दोषी दोनों पक्ष में से कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे। दोषियों को सलाखों के पीछे जाना ही होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top