
पूर्णिया, 08 मार्च (Udaipur Kiran) ।
एक तरफ जहां किसान पारंपरिक खेती में लगातार घाटा उठा रहे हैं वहीं इस समय किसान भी नित्य नये प्रयोग कर खेती से अधिक मुनाफा कमाने के उपाय खोजने में लगे हुए हैं । भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के माधवनगर गांव में एक किसान ड्रेगन फ्रूट के खेती के साथ मिश्रित खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं । खासकर मक्कांचल एवं केलांचल के नाम से विख्यात हो चुके धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में यह नया प्रयोग है । माधवनगर के किसान खुर्शीद आलम के सफलता से प्रभावित अनुमंडल क्षेत्र के अन्य किसानों ने भी इसमें कदम बढ़ाए हैं ।
माधवनगर के किसान खुर्शीद आलम ड्रेगन फ्रूट के खेत में ड्रेगन फ्रूट के साथ-साथ मक्का, गोभी, लहसुन आदि की मिश्रित खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं । किसान खुर्शीद आलम ने बताया कि इस तरह से मिश्रित खेती कर किसान अपने खेतों से पारम्परिक खेती की अपेक्षा अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।
प्रगतिशील किसान खुर्शीद आलम ने बताया कि ड्रेगन फ्रूट की खेती में किसानों के खेत की कुछ ही जमीन बाधित होता है । उन्होंने बताया कि एक एकड़ ड्रेगन फ्रूट कि खेती में महज पांच कठ्ठा जमीन ही इससे बाधित होता है | उन्होंने बताया की बांकी की जमीन पर किसान सालों भर दूसरी फसल की खेती कर सकते हैं और उससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।
अधिकारियों का मिल रहा है सहयोग
प्रगतिशील किसान खुर्शीद आलम ने बताया कि वह ड्रेगन फ्रूट के अलावे, सेब, अंजीर, अनार, बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न एवं अन्य फसलों की भी खेती करते हैं । उन्होंने बताया कि उनके इस खेती में सरकारी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है । किसान खुर्शीद ने बताया कि सरकारी अधिकारियों के द्वारा उसे समय-समय पर बुलाकर खेती से संबंधित परेशानियों को भी पूछा जाता है एवं समस्या होने पर उसका निदान भी कृषि अधिकारियों के द्वारा किया जाता है ।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
