Sports

खो-खो विश्वकप: भारतीय महिलाओं ने मलेशिया को 80 अंकों से हराया, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से होगी भिड़ंत

भारतीय महिलाओं ने खो-खो में मलेशिया को 80 अंकों से हराया

नई दिल्ली, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला खो-खो टीम ने अपनी अद्वितीय रणनीति और कौशल का प्रदर्शन करते हुए खो-खो विश्व कप 2025 में गुरुवार को मलेशिया को 80 अंकों के बड़े अंतर से हराया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने हर टर्न पर अपना दबदबा दिखाया और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा।

डिफेंडर भीलर ओपिनबेन और मोनिका के ड्रीम रन ने भारत की जीत की नींव रखी। पहले टर्न में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही, और स्कोर 6-6 से बराबर था। लेकिन टर्न 2 में भारत ने अपनी लय पकड़ते हुए मलेशिया को पछाड़ना शुरू किया। मोनिका और वज़ीर निर्मला भाटी के शानदार अटैक ने भारत को 44-6 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

टर्न 3 में सुभाश्री सिंह के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने 4 मिनट और 42 सेकंड तक ड्रीम रन बनाकर मलेशिया के लिए वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। अंतिम टर्न में भारतीय टीम ने अपनी ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 80 अंकों के विशाल अंतर से जीत लिया।

मैच के पुरस्कार:मैच का सर्वश्रेष्ठ अटैकर: इंग ज़ी यी (मलेशिया)मैच का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: मोनिका (भारत)मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: रेशमा राठौड़ (भारत)

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top