Sports

खो खो विश्व कप 2025: भारत की पुरुष और महिला टीमों का दमदार प्रदर्शन, नॉकआउट में पहुंचने के करीब

भारत और ब्राजील के मैच का दृश्य

नई दिल्ली, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार रात खो खो विश्व कप 2025 का रोमांच चरम पर रहा, जब भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने अपने-अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराकर नॉकआउट में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई, जबकि महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 175-18 से हराकर इतिहास रच दिया।

पुरुष टीम का प्रदर्शन: ब्राजील पर दबदबा

भारत और ब्राजील के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने रणनीतिक कौशल और दमदार खेल का प्रदर्शन किया। ब्राजील ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले टर्न में 16 अंक जुटाए, लेकिन भारत ने तुरंत वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

टर्न 2 में भारतीय आक्रमण का जलवा

भारतीय खिलाड़ियों रोकेसन सिंह, पबानी सबर और आदित्य गणपुले ने आक्रमण की कमान संभाली और दूसरे टर्न में भारत को 36 अंकों की बढ़त दिलाई। उनकी तेज़ी और सटीकता ने ब्राजील के डिफेंस को तोड़ दिया।

टर्न 3 में ब्राजील की वापसी

ब्राजील ने मैथियस कोस्टा, मौरो पिंटो और जोएल रोड्रिग्स की अगुआई में टर्न 3 में जोरदार वापसी की। कोस्टा ने 6 टच पॉइंट हासिल किए और ब्राजील ने भारत को टक्कर देते हुए 34 अंक जुटाए।

टर्न 4 में भारत का निर्णायक प्रदर्शन

मैच के आखिरी टर्न में भारतीय कप्तान प्रतीक वाइकर और आदित्य गणपुले ने कमाल की रणनीति अपनाई। रोकेसन सिंह के स्काई डाइव और मेहुल के टच पॉइंट्स ने भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई। अंततः टीम इंडिया ने 64-34 से मुकाबला जीत लिया।

पुरस्कार विजेता:

सर्वश्रेष्ठ अटैकर: पबानी सबर (भारत)

सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: मैथियस कोस्टा (ब्राजील)

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: प्रतीक वाइकर (भारत)

महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन: दक्षिण कोरिया पर ऐतिहासिक जीत

इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने अपने शुरुआती मैच में दक्षिण कोरिया को 175-18 के विशाल अंतर से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की।

शानदार शुरुआत और ऑल आउट का दबदबा

कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में टीम इंडिया ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। चैथरा बी और मीरू ने ड्रीम रन के जरिए शुरुआत में ही दक्षिण कोरिया के 10 टच पॉइंट्स को बेअसर कर दिया। रेशमा राठौड़, नसरीन शेख और प्रियंका इंगले की तिकड़ी ने टर्न 1 और 2 में चार ऑल आउट करते हुए 94-10 की बढ़त बना ली।

तीव्रता बनी रही अंत तक

टीम इंडिया ने टर्न 3 और 4 में अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए दक्षिण कोरिया को मात्र 8 अंकों पर रोक दिया। रेशमा राठौड़ ने 6 टच पॉइंट बनाए, जबकि मीनू ने शानदार डाइव के जरिए 12 अंक हासिल किए।

पुरस्कार विजेता:

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: नसरीन शेख (भारत)

सर्वश्रेष्ठ अटैकर: निर्मला भाटी (भारत)

सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: एस्तेर किम (दक्षिण कोरिया)।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top