Sports

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का भव्य समापन, रक्षा खडसे ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का भव्य समापन, रक्षा खडसे ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की

नई दिल्ली, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे समापन समारोह की मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना करते हुए पैरा एथलीटों की उपलब्धियों को प्रेरणादायक बताया।

इस बार खेलों के दूसरे संस्करण में तीन स्थलों पर आयोजित छह पैरा स्पर्धाओं में देशभर से करीब 1300 एथलीटों ने भाग लिया। हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश को पछाड़कर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

समारोह में रक्षा निखिलल खडसे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पैरा एथलीटों को हरसंभव सहयोग दे रही है। इन खेलों ने साबित किया कि हमारे एथलीट किसी भी चुनौती से कम नहीं हैं। इस बार पूर्वोत्तर राज्यों की भी अहम भागीदारी देखने को मिली, जो बेहद सराहनीय है।”

इस बार खेलों में 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए, जिनमें 12 रिकॉर्ड महिला एथलीटों द्वारा बनाए गए। उन्होंने कहा, “400 से अधिक महिलाओं की भागीदारी और उनके रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि हमारी महिलाएं खेलों में नया इतिहास रच रही हैं। वे हर स्तर पर समर्थन की हकदार हैं।”

इस अवसर पर विश्व सुगमता दिवस भी मनाया गया। श्रीमती खडसे ने ‘हैंडबुक ऑन एक्सेसिबिलिटी ऑफ स्पोर्ट्स फैसिलिटीज़’ का विमोचन किया। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सैयद सबा करीम, स्वयं की स्मिनू जिंदल और साई के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

रक्षा खडसे ने आशा व्यक्त की कि इन खेलों के कई एथलीट 2028 लॉस एंजेल्स पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top