Jammu & Kashmir

गुलमर्ग में खेलो इंडिया गेम्स तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे-डिव कमिशन

गुलमर्ग में खेलो इंडिया गेम्स तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे-डिव कमिशन

हंदवाड़ा, 19 दिसंबर हि.स.। डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर, विजय कुमार बिधूड़ी ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन आगामी सर्दियों के मौसम और प्रमुख आयोजनों के लिए समय पर और कुशल तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हंदवाड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि गुलमर्ग में खेलो इंडिया गेम्स तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार बर्फबारी में देरी के कारण कार्यक्रम प्रभावित हुआ था लेकिन इस साल हमें उम्मीद है कि खेल तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

डिवीजनल कमिश्नर ने बंगस फेस्टिवल जैसी पहलों के माध्यम से कुपवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के महत्व पर भी प्रकाश डाला जिसमें वे पिछले साल व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि बंगस में इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएँ हैं और हम इसे कुपवाड़ा में एक प्रमुख आकर्षण के रूप में उजागर करने के और तरीकों पर विचार कर रहे हैं।

सर्दियों की तैयारियों पर बिधूड़ी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पिछले साल की तुलना में बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए दैनिक समीक्षा कर रहे हैं और यह सर्दी निश्चित रूप से पिछली सर्दी से बेहतर होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top