HEADLINES

सांसद रविकिशन के पिता की पुण्यतिथि पर वितरित किया गया खतौनी  व  घरौनी 

सांसद के पिता की मनाई गईं पुण्यतिथि

जौनपुर, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। डीएम दिनेश चन्द्र बुधवार को सांसद रविकिशन के पैतृक गांव बिसुई बराई पहुँचे। जहां पर प्राचीन मंदिर के मैदान में डीएम ने दो सौ जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया।

सांसद रविकिशन के पिता श्याम नारायण शुक्ला की बुधवार को पांचवी पुण्यतिथि मनाईं गई।सांसद के पिता की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर बिसुई बराई गांव में पहुचे डीएम दिनेश चन्द्र ने पहले शिव मंदिर में दर्शन पूजन कर सांसद के पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में सांसद व अभिनेता रविकिशन की तारीफ की । जिलाधिकारी ने पांच लाभार्थियों को खतौनी व घरौनी व दर्जनों महिला लाभार्थीयों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया । कम्बल लेने के लिए जरूरतमंदों ने लाइन नही लगाई बल्कि डीएम जौनपुर व मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा ने सबके पास जाकर उन्हें खुद कम्बल दिया। जिसे देखकर वहां की जनता और कम्बल पाने वाले बहुत ही प्रसन्न होकर सराहना कर रहे थे। दो सौ कम्बल वितरण के बाद बुजुर्ग किसान मिश्रीलाल भीड़ से अलग निकलकर डीएम से कम्बल की मांग की जो कि उनको नही मिल सका था। डीएम जौनपुर ने अपनी गाड़ी में रखे कम्बल निकलवा कर मिश्रीलाल समेत दस अन्य जरूरमन्दों में बांटे। कम्बल वितरण के बाद स्टाल लगाकर बैठे महिला की गोदभराई के लिए जब डीएम पहुचे तो वहां गोदभराई के लिए टोकरी में रखे नाम मात्र फल देखकर डीएम भड़क उठे। उन्होंने मौजूद आँगनवाड़ी कार्यकर्ती को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद गर्भवती महिला को फल की टोकरी वितरण करने के साथ कंबल भी दिया। नवजात जन्मी दो बच्चियों का अनप्राशन भी डीएम द्वारा कराया गया। उक्त कार्यक्रम मे सीडीओ जौनपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, केराकत एसडीएम सुनील कुमार, सांसद रविकिशन के जिलाप्रतिनिधि अनुराग दुबे समेत क्षेत्र के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top