Haryana

खरखौदा नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

सोनीपत: अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने         पहुंचे विधायक पवन खरखौदा

सोनीपत, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । खरखौदा

नगर पालिका का चुनाव रविवार को शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। इस चुनाव में

पार्षद पद के लिए 43 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि वार्ड 12 से बीसीबी श्रेणी की पूनम

देवी को आपसी सहमति से निर्विरोध चुना गया। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान

में थे।

भाजपा

के हीरालाल इंदौरा, निर्दलीय मैंक्सीन ठेकेदार, ममता मेहरा सैनी और किरण देवी। हालांकि,

26 फरवरी को ममता मेहरा सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में भाजपा का समर्थन

करते हुए पार्टी ज्वाइन कर ली और भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार में जुट गईं।

रविवार

को सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। एसपी भूपेंद्र सांगवान ने बतौर ऑब्जर्वर सभी

मतदान केंद्रों का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ एसीपी जीत सिंह बेनीवाल

और थाना प्रभारी बीर सिंह भी मौजूद रहे।

मतदान के दौरान कुछ उम्मीदवारों ने शिकायत

की कि वोटर स्लिप्स पर चुनाव चिन्ह अंकित थे, जो नियमों के विरुद्ध था। इस पर पुलिस

ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य गेट पर विशेष जांच शुरू कर दी।

जिन स्लिप्स पर चुनाव

चिन्ह पाए गए, उन्हें वापस भेज दिया गया और केवल साधारण पर्चियों को मतदान केंद्रों

में प्रवेश की अनुमति दी गई। 23 बूथों पर 45 ईवीएम मशीनें लगाई गई थीं, जहां मतदान

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

वार्ड 12 में केवल अध्यक्ष पद के लिए एक ईवीएम मशीन लगाई गई

थी, जबकि अन्य बूथों पर दो-दो मशीनें रखी गईं। मतदान समाप्ति के बाद सभी ईवीएम मशीनों

को कड़ी सुरक्षा में एजेंटों की मौजूदगी में सील कर कन्या महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग

रूम में जमा करवाया गया।

ईवीएम

मशीनों की गिनती 12 मार्च को होगी, जिससे प्रत्याशियों का भविष्य तय होगा। एसडीएम एवं

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. निर्मल नागर ने चुनाव की सफलता का श्रेय सभी स्टाफ सदस्यों,

पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों और प्रत्याशियों के एजेंटों को दिया। विधायक पवन खरखौदा

ने भी अपने परिवार के साथ मतदान में भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top