Haryana

खरखाैदा के विधायक ने गांव में किया दलित चाैपाल का उदघाटन

9 Snp-6  सोनीपत: पीपली गांव में एस सी चौपाल का उद्घाटन         करते विधायक पवन खरखौदा

-गांवों का विकास भाजपा सरकार की

पहली प्राथमिकता:पवन खरखौदा

सोनीपत, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । खरखौदा

के विधायक पवन खरखौदा ने रविवार को गांव पिपली में एससी चौपाल का उद्घाटन किया। उन्होंने

कहा कि भाजपा सरकार ने विकास योजनाओं को गांव और गलियों तक पहुंचाने का कार्य किया

है। जिन गांवों में कभी लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते थे, आज वहां पर अनेकों विकास

योजनाएं लागू की गई हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से ही इस

क्षेत्र में मारुति प्लांट की सौगात मिली है, जिस कारण इस क्षेत्र में विकास के कार्यों

को तेजी मिली है।

देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में अपना निवेश कर रही है,

जिसका सबसे ज्यादा फायदा यहां के किसानों को मिल रहा है क्योंकि किसानों की जमीनों

के रेट 10 गुना तक बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह क्षेत्र युवाओं

के लिए रोजगार प्रदान करने का हब बनेगा। गांव में सभी वर्गों के लिए चौपाल का निर्माण

किया जा रहा है। सरकार की हर योजना पात्र व्यक्तियों तक घर बैठे पहुंच रही है।

लोगों

ने सरकार की नीतियों पर मोहर लगाकर हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई है।

दिल्ली की जनता ने भी यही विश्वास बताया है। जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया,

ब्लॉक समिति के चेयरमैन सत्येंद्र दहिया, पीपली गांव की सरपंच सोनिया गौड़, पूर्व ब्लाक

समिति चेयरमैन राजवीर दहिया, मंडल अध्यक्ष नरेश पाराशर सहित गांव के अन्य गण मान्य

व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top