Gujarat

गुजरात में 70 लाख हेक्टेयर जमीन में खरीफ फसलों की बुवाई

Canal

-22.90 लाख हेक्टेयर जमीन में तिलहन फसल

अहमदाबाद, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात समेत समग्र गुजरात में बुवाई लायक बारिश होने के कारण किसानों ने जमकर खरीफ फसलों की बुवाई की है। राज्य में अभी तक मौसम का 60 फीसदी बरसात हुई है। इस साल समय पर और अच्छी बारिश से अधिक क्षेत्रफल में खेती की संभावना जतायी गई है।

राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने राज्य में 31 जुलाई तक बुवाई संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में सर्वत्र अच्छी बारिश के कारण खरीफ फसलों की अच्छी बुवाई हुई है। अभी तक राज्य में 70 लाख हेक्टेयर जमीन में खरीफ बोया गया है। पिछले साल इस अवधि तक 74 लाख हेक्टेयर जमीन में खरीफ की बुवाई हुई थी। पिछले 3 साल के औसत के अनुसार राज्य में कुल 85 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में अभी तक 81 फीसदी बुवाई हो चुकी है।

मंत्री ने कहा कि कपास के उत्पादन में गुजरात देश भर में अव्वल है। हर साल खरीफ ऋतु में राज्य में कपास की सर्वाधिक बुवाई होती है। इस साल राज्य में अभी तक सर्वाधिक 23 लाख हेक्टेयर जमीन में कपास की बुवाई हो चुकी है। मंत्री ने बताया कि कपास के बाद राज्य में सबसे अधिक तिलहन फसलों की बुवाई की जाती है। गुजरात में अभी तक 22.90 लाख हेक्टेयर जमीन में तिलहन फसलों की बुवाई की गई है। पिछले साल इस अवधि में 21.80 लाख हेक्टेयर जमीन में बुवाई की गई थी। इस साल अभी तक 01 लाख हेक्टेयर अधिक जमीन में तिलहन बोया गया है। राज्य की मुख्य तिलहन फसल मूंगफली है, जिसकी इस साल अब तक 18.80 लाख हेक्टेयर बुवाई हो चुकी है। यह पिछले साल की तुलना में 2.5 लाख हेक्टेयर अधिक है, पिछले साल 16 लाख हेक्टेयर जमीन में मूंगफली की बुवाई की गई थी। राज्य के अधिकांश जिलों में किसानों ने कपास, मूंगफली, अरेंडा, तिल, सोयाबीन, धान, ज्वार समेत खरीफ फसलों की बुवाई की है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top