
खरगोन, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को एक ही छत के नीचे सस्ती दर पर पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, एवं स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराने के मकसद से कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर आज (बुधवार) से जिला मुख्यालय खरगोन में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर ऑडिटोरियम बीटीआई रोड़ में आयोजित यह पुस्तक मेला 11 अप्रैल तक चलेगा। कलेक्टर भव्या मित्तल ने विद्यार्थियों, उनके पालकों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पुस्तक मेले का लाभ उठाएं।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े ने बताया कि जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानपाठकों से कहा गया है कि अपने विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को इस पुस्तक मेले में पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, रजिस्टर, स्टेशनरी सामग्री एवं अन्य आवश्यकता की सामग्री क्रय करने के लिए भिजवाएं। पाठ्य पुस्तक, स्टेशनरी सामग्री, गणवेश, स्कूल बेग एवं शिक्षा से संबंधित अन्य सामग्री के विक्रेताओं से कहा गया है कि पुस्तक मेले में अपनी दुकान अवश्य लगाएं। इस मेले में विद्यार्थियों एवं उनके पालकों व अभिभावकों को सस्ती दर पर सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर ऑडिटोरियम बीटीआई रोड़ खरगोन में आयोजित पुस्तक मेला 11 अप्रैल तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुला रहेगा। छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार मेले में आकर सस्ती दर पर सामग्री क्रय कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
