– पैकेजिंग एवं लेबलिंग में गड़बड़ी पाये जाने पर 1230 किलोग्राम टोस्ट जब्त
खरगोन, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम जनता को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को खरगोन शहर में स्थित नवाज बेकरी पर छापामार कार्रवाई कर 86 हजार 100 रुपये मूल्य की 1230 किलोग्राम टोस्ट जब्त किया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने नवाज बेकरी गुलशन नगर खरगोन में स्थित फर्म से खाद्य पदार्थ पाम तेल, मैदा एवं टोस्ट का नमूना सग्रंहित किया है। बेकरी में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्रावधानों के तहत पैकेजिंग एवं लेबलिंग में अनियमितता पाये जाने पर नवाज बेकरी से 1230 किलोग्राम टोस्ट जब्त किया गया है। जिसका मूल्य 86 हजार 100 रुपये है। खाद्य सामग्री के नमूने जॉच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये है। जांच रिपोर्ट में खाद्य सामग्री में मिलावट या गुणवत्ताहीन पाये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम नियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आगामी समय में भी खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोंलकी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर