खरगोन, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े ने शनिवार को बड़वाह विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला मोगांवा के प्रधान पाठक एवं दो माध्यमिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि शाला में विलंब से आने एवं बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित रहने के कारण क्यों न उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाए और अनुपस्थित अवधि का वेतन काटा जाए। इन शिक्षकों को दो दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
दरअसल, ग्राम पंचायत मोगांवा के सरपंच द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को शनिवार प्रातः 11 बजे दूरभाष पर शिकायत की गई कि माध्यमिक शाला मोगांवा के प्रधानपाठक परसराम चौहान, माध्यमिक शिक्षक रायसिंह कनासे एवं संजीव पंवार विलंब से शाला आए हैं और पिछले दो-तीन दिनों से शाला से अनपुस्थित रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रधानपाठक श्री परसराम चौहान एवं माध्यमिक शिक्षक रायसिंह कनासे व संजीव पंवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, बीआरसी एवं संकुल प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र की शालाओं का सतत निरीक्षण करते रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर