Madhya Pradesh

खरगोन: अवैध हथियारो के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक आरोपित गिरफ्तार

खरगोन: अवैध हथियारो के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक आरोपित गिरफ्तार

खरगोन 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा ने अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया था । जिसके बाद थाना बड़वाह पुलिस की टीम ने अवैध हथियार परिवहन करते 01 आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही आरोपी से 07 देशी पिस्टल एवं 03 देशी कट्टे भी जब्त किए हैं।

गुरुवार को थाना बड़वाह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, काली चेतना घाट नर्मदा नदी किनारे नावघाटखेड़ी पर अवैध फायर आर्म्स की खरीद फरोक्त होने वाली है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बड़वाह से पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया ।

पुलिस कार्रवाही

पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान काली चेतना घाट नर्मदा नदी किनारे नावघाटखेड़ी के आस पास घूम कर संदिग्धों पर निगाह रखी गई, जिसमे एक व्यक्ति जिसके पास एक बैग था, पुलिस टीम को देख कर मौके से भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा ।

पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अरुण सिकलीगर होना बताया। व्यक्ति के पास मिले बेग की तलाशी लेने पर उसमे 07 देशी पिस्टल एवं 03 देशी कट्टे कुल प्राप्त हुए। टीम ने अरुण सिकलीगर से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उसने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम ने आरोपी अरुण सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 10 फायर आर्म्स जिनकी कीमत लगभग 2,40,000/- रुपये को को नियमानुसार विधिवत जप्त किया है ।

आरोपित अरुण पिता अनोकसिंह टॉक जाति सिकलीगर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिगनूर थाना गोगांवा जिला खरगोन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 733/24 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट 111 BNS का पंजीबद्ध किया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top