खरगोन, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगामी 24 जनवरी को महेश्वर में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक एवं मण्डलेश्वर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, मनोहर सिंह बारिया, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, एसडीएम बीएस कलेश, हेमलता सोलंकी, जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि कैबिनेट बैठक के लिए महेश्वर आने वाले मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की लाइजिनिंग के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें सजगता और गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। जिन अधिकारियों को लाइजिनिंग अधिकारी बनाया गया है वे मंत्रीगण के स्टॉफ से संपर्क कर उनके महेश्वर आने के कार्यक्रम का पता कर लें और मंत्री के खरगोन जिले में पहुंचने पर उनके साथ बने रहे। लाइजिनिंग अधिकारी मंत्रीगणों के ठहरने के स्थान एवं 24 जनवरी के कार्यक्रम के बारे में समस्त जानकारी रखें। जिससे मंत्रीगणों को महेश्वर प्रवास के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। लाइजिनिंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे खरगोन एवं पड़ोसी जिलों के प्रसिद्ध एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी भी रखें।
कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रीगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के महेश्वर आगमन को देखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे विभागीय योजनाओं का एक फोल्डर तैयार कर ले। जिसमें विभाग की 01 वर्ष की उपलब्धियां, वर्ष 2047 का विजन डॉक्यूमेंट, उनके द्वारा किये गये नवाचार की जानकारी हो। सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यालयों की व्यवस्थाओं को साफ-स्वच्छ एवं दुरूस्त बनाएं रखें। क्योंकि मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारी किसी भी कार्यालयों आदि का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
बैठक में नगर परिषद महेश्वर एवं मण्डलेश्वर के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महेश्वर में अहिल्या किला एवं घाट की साफ-सफाई कराएं। जिन रास्तों से मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट के सदस्यों का आवागमन होना है, उन रास्तों से अनाधिकृत बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही करें। रास्तों की सफाई करने के साथ ही किनारे लगे पेड़ो की ट्रिमिंग करें। सड़कों पर कोई भी आवारा पशु नजर नहीं आना चाहिए।
(Udaipur Kiran) तोमर