Madhya Pradesh

खरगोनः सुपर मार्केट बनाने वाली मध्य प्रदेश की पहली सोसायटी बनेगी गोगांवा

सुपर मार्केट बनाने वाली मध्य प्रदेश की पहली सोसायटी बनेगी गोगांवा

– बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बनाएगी सुपर मार्केट, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह देंगे 120 लाख रुपये का स्वीकृति आदेश

खरगोन, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन से संबंद्व बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था, गोगावां का पंजीयन कमांक-112 दिनांक 08 अप्रैल 1963 है। यह संस्था खरगोन सनावद मुख्य मार्ग पर 13800 वर्गफीट में ग्राम गोगावां में संस्था का मुख्यालय संचालित है। संस्था द्वारा वाणिज्यिक दृष्टि से सुपर मार्केट स्थापित करने की योजना बनायी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत संस्था द्वारा 120 लाख रुपये की लागत से सुपर मार्केट का निर्माण किया जाना है। गोगांवा सुपर मार्केट बनाने वाली प्रदेश की पहली सोसायटी होगी। इस तरह की सुविधाएं प्रदेश की अन्य सोसायटियों में उपलब्ध नहीं है।

शुक्रवार को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत 13 अप्रैल को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सहकार सम्मेलन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 120 लाख रुपये का स्वीकृति आदेश गोगांवा संस्था को प्रदान करेंगे। इससे 11625 वर्ग फीट के भू-खण्ड पर 12675 वर्ग फीट सुपर बिल्टप क्षेत्र में सुपर मार्केट का भूतल एवं प्रथम मंजिल पर निर्माण होगा।

उन्होंने बताया कि संस्था गोगांवा, विकासखण्ड एवं तहसील मुख्यालय गोगांवा पर स्थित है, जहां की जनसंख्या 20 हजार से अधिक है। संस्था के कार्य क्षेत्र में 09 गांव है, जिनमें कुल 04 हजार संस्था के सदस्य है। जिनमें से 1900 ऋणी सदस्य एवं 2100 अऋणी सदस्य है। इस प्रकार कुल 24 हजार सदस्य है जो सुपर मार्केट के संभावित ग्राहक है।

संस्था निरन्तर अ वर्ग में वर्गीकृत होकर 183.48 लाख के लाभ में है। संस्था मुख्यालय पर संस्था द्वारा बचत काउण्टर संचालित है। जहां प्रतिदिन 150 से 200 ग्राहक अपना लेन-देन करने के लिए आते है। सुपर मार्केट में किसानों के उपयोग में आने वाली सामग्रियों यथा खाद, बीज, दवाई, मशिनरी आदि का विक्रय किया जाएगा तथा संस्था द्वारा सुपर मार्केट में जन औषधि केन्द्र एवं कृषक सुविधा केन्द्र का संचालन भी किया जाएगा। साथ ही सुपर मार्केट में 20 दुकानों का निर्माण किया जाकर उनको इलेक्ट्रीक सामान, कपडा मार्केट, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, मेडिकल स्टोर्स आदि का व्यापार के लिए किराये से दिया जावेगा। संस्था द्वारा सुपर मार्केट आकार लेने पर संस्था को प्रतिवर्ष 20 लाख की अतिरिक्त आय होना संभावित है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top