खरगोन, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत्त अ, ब, स, कसरावद के संयुक्त दल द्वारा कसरावद वृत्त में मंगलवार को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
आबकारी के संयुक्त दल द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं की सघन तलाशी लेकर ग्राम कमोदवाड़ा, सादड़वन, बीजगोन तथा भट्यान में अलग-अलग स्थानों से 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 2350 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय ने मप्र आबकारी अधिनियम के तहत 05 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य 03 लाख रुपये है। अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर, अजयपाल सिंह भदौरिया, अशोक शिंदे, आबकारी आरक्षक शिवनारायण कटारे, मनोहरसिंह बुंदेला, अमन सिंह चौहान, महिला आबकारी आरक्षक संता चौहान, रीता सिंगोरिया, शीतल एवं आरती का योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत