खरगोन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (PM-JAY) अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के यूडब्ल्यूआईएन (UWIN) पोर्टल एवं आयुष मंत्रालय फार्मास्यूटिकल्स विभाग की परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को भी लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम का पीजी कॉलेज खरगोन के आडिटोरियम हॉल में सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, एसडीएम बीएस कलेश, सिविल सर्जन डॉ. एएस चौहान, अन्य अधकारी गण एवं आयुष्मान योजना के हितग्राही शामिल थे। कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आने पर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया और इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पाटीदार ने अपने संबोधन में दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह खुशी का पर्व है। इस पर्व को मनाने के लिए हमारा स्वस्थ्य होना जरूरी है। यदि स्वास्थ्य अच्छा नहीं होगा तो जीवन बेकार हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका जीवन सुखी एवं स्वस्थ्य बनाने का संकल्प लिया है। सभी लोग निरोग रहे इसके लिए आयुष्मान भारत योजना में 05 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा दी गई है। आज इस योजना का विस्तार हो रहा है और इसमें 70 वर्ष से अधिक की आयु के भी शामिल किया जा रहा है। यह एक अच्छी पहल है इससे 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन आज से इस योजना में शामिल हो रहे हैं। जिले में निवासरत 70 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाये जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिसोदिया ने बताया कि खरगोन जिले में 14 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके विरूद्ध अब तक 12 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार खरगोन जिले में 70 वर्ष से अधिक की आयु के लगभग 75 हजार लोग हैं। वर्तमान समय में इनकी आबादी 01 लाख के लगभग होने का अनुमान है। इन सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का जिले में अभियान चलाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत खरगोन जिले के 08 प्रायवेट एवं 08 शासकीय अस्पताल संबद्ध है। इन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों को 05 लाख रुपये तक का ईलाज मुफ्त में दिया जा रहा है। आज से ही शुन्य से 05 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का डिजिटलाईजेशन भी प्रारंभ हो रहा है। इससे यूवीन पोर्टल पर पंजीकृत बच्चें को देश के किसी भी कोने में टीका लगाया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) तोमर