Madhya Pradesh

खरगोनः नगर की समस्या और विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में हुई चर्चा

खरगोनः नगर की समस्या और विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में हुई चर्चा

खरगोन, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय एवं नगरीय क्षेत्र खरगोन की यातायात, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं खरगोन के विकास कार्यों को लेकर शनिवार को सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विधायक बालकृष्ण पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, एसडीएम भास्कर गाचले, नगर पालिका अधिकारी एमआर निगवाल एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने बैठक में कहा कि खरगोन नगर के अवैध कॉलोनियों को शासन के नियमों के अनुसार वैध करने की कार्यवाही की जाए। बस स्टैण्ड को व्यवस्थित किया जाए। भवन निर्माण के लिए अनुज्ञा देते समय चार पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर की जलावर्धन योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाए और सभी घरों तक नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध जल प्रदाय किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। सोनोग्राफी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाए।

विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घेघांव में चिकित्सक की व्यवस्था करने एवं प्रसव वाले केन्द्रों पर प्रशिक्षित कर्मचारियों की व्यवस्था करने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बैठक में कहा कि खरगोन नगर के विकास के लिए जो प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं, जनप्रतिनिधियों की सहमति से उन्हें धरातल में लाने का कार्य किया जाएगा। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि सभी प्रोजेक्ट समय सीमा में पूरे हो, जिससे खरगोन शहर के विकास को गति मिल सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने खरगोन नगर की यातायात समस्या को लेकर प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि खरगोन नगर की मुख्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण होने, पार्किंग जोन नहीं होने एवं सड़कों का चौड़ीकरण नहीं होने के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है। उन्होंने बताया कि टेमला फाटा, नवग्रह मंदिर, बावड़ी बस स्टैण्ड, गायत्री मंदिर तिराहा, आरती टॉकीज, पोस्ट ऑफिस चौराहा, कृष्णा टॉकीज वाला क्षेत्र, सराफा मार्केट, जिला चिकित्सालय के सामने से अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है।

गार्डन वाली जगह में बने टीन शेड में लगेगी सब्जी मण्डी

बैठक में तय किया गया कि नगरीय क्षेत्र खरगोन के सभी सड़कों के किनारे किये गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में नगर पालिका को पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि सड़कों के किनारे बनी दुकानों के शटर के बाहर का स्थान नगर पालिका का रहेगा और शटर के अंदर का स्थान दुकान संचालक का होगा। शटर के बाहर के स्थान पर किये गए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा। बिस्टान रोड़ तिराहे पर लगने वाले सब्जी मण्डी को गार्डन वाली जगह में बने टीन शेड युक्त 56 चबुतरों पर स्थानांतरित किया जाएगा और सड़क पर लगने वाले हाथ ठेलों को व्यवस्थित किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका को 10 दिनों के भीतर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।

डाबरिया रोड़ पर 19 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा ट्रांसपोर्ट नगर

बैठक में बताया गया कि डाबरिया रोड़ पर ट्रेचिंग ग्राउंड के आगे 32 एकड़ क्षेत्र में 19 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाना प्रस्तावित है। इस ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य प्रारंभ करने की सहमति दी गई। बैठक में खरगोन नगर के चारों ओर रिंग रोड़ बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बताया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा खरगोन शहर के रिंग रोड़ प्रोजेक्ट को सैंद्धातिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रिंग रोड़ बनने पर बड़े वाहनों को खरगोन शहर में आने की जरूरत नहीं होगी और वह रिंग रोड़ से होकर निकल सकेंगे।

बैठक में अमृत-2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत खरगोन नगर के सीवरेज सिस्टम के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि वर्ष 2055 में खरगोन की 03 लाख 07 हजार 950 की अनुमानित जनसंख्या को लेकर सीवरेज का प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए नगर के 28 वार्डों को सात जोन में विभाजित कर फेस-01 में 26 करोड़ 25 लाख रुपये और फेस-02 में 38 करोड़ 23 लाख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रकार कुल 64 करोड़ 49 लाख रुपये का सीवरेज प्रोजेक्ट अमृत-02 योजना में प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट में पूरा प्रयास किया गया है कि सीवरेज का पानी कुंदा नदी में न मिले।

पुनर्घनत्वीकरण योजना पर की गई चर्चा

बैठक में खरगोन की पुनर्घनत्वीकरण योजना पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि खरगोन स्थित रेस्ट हॉउस की 4.70 हेक्टेयर भूमि में से 1.40 हेक्टेयर भूमि का कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार 210 करोड़ रुपये मूल्य निर्धारित है। इस भूमि पर नवीन सर्किट हॉउस, 45 शासकीय आवास, 01 हजार लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम हॉल एवं बाउंड्री वॉल बनाया जाएगा। इसके अलावा पोल फैक्ट्री के पास नवीन नगर पालिका भवन, कुंदा नदी का रिवर फ्रंट व्यूव, जैतापुर थाने का विकास तथा 18 एफ टाईप पुलिस के लिए आवास भवन, महेश्वर में अहिल्या लोक निर्माण व जालेश्वर महादेव से एमपीटी तक पाथ-वे निर्माण, भगवानपुरा, सेगांव, मण्डलेश्वर, महेश्वर, करही में तहसील भवन एवं आवासीय भवन तथा खरगोन की 04 सड़कों का विकास कार्य कराया जाएगा। इसके लिए हॉउसिंग बोर्ड द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

बैठक में सांसद, विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने खरगोन के नूतन नगर, राजेन्द्र नगर, पशु चिकित्सालय वाली जमीन एवं गायत्री मंदिर के सामने भी पुर्नघनत्वीकरण योजना के अंतर्गत आवासीय फ्लैट, कॉम्पलेक्स एवं दुकान निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार करने की आवश्यकता बताई। इस दौरान बताया गया कि वर्तमान नगर पालिका कार्यालय के व्यवसायिक उपयोग के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत कार्यालय के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है और इसके ऊपरी तलों पर दुकानों व ऑफिसों के लिए कक्ष तैयार किये जाएंगे। इसके लिए 01 माह के भीतर सर्वे कर धरातल पर योजना को साकार करने के निर्देश दिए गए।

नवग्रह लोक निर्माण के संबंध में की गई चर्चा

बैठक में नवग्रह लोक निर्माण के संबंध में बताया गया कि जिला खनिज निधी की 25 करोड़ रुपये की राशि से नवग्रह लोक निर्माण का प्रोजक्ट तैयार किया गया है। पीआईयू द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा और बाद में इसे संधारण के लिए नगर पालिका खरगोन को सौंपा जाएगा। इस कार्य के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और 18 माह के भीतर इस कार्य को पूर्ण किया जाना है। 08 सितंबर से निर्माण एजेंसी द्वारा इसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने नवग्रह लोक निर्माण में किये जाने वाले कार्यों एवं उनके एतिहासिक व धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवग्रह लोक में गार्डन, सुलभ शौचालय, सत्संग भवन, केंटिंग, नदी का घाट एवं नवग्रह लोक बनाया जाएगा। नवग्रह लोक में सभी नवग्रहों की प्रकृति एवं गुणों को कलाकृतियों के माध्यम से समझाया जाएगा।

बैठक में पिछले दिनों जन्माष्ठमी के अवसर पर नगर पालिका द्वारा खरगोन नगरीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top