खरगोन, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर कसरावद रोड स्थित ग्राम निमगुल में बुधवार को एक चार्टर्ड यात्री बस और ट्राले के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खरगोन से इंदौर जा रही चार्टर्ड बस की बुधवार को सुबह 9 बजे ग्राम निमगुल के पास सामने जा रहे एक ट्राले से की टक्कर हो गई। इस हादसे में नारायण पुत्र धूलजी खजुरीक(42) निवासी राजगढ़ की मौत हो गई है। वहीं, चंद्रसिंह (50) पुत्र भीम सिंह निवासी गौरीधाम खरगोन, अल्ताफ (42) पुत्र छोटे निवासी ऋषि का नगर खरगोन, धर्मेंद्र (43) पुत्र सत्यनारायण निवासी लक्ष्मी नगर इंदौर और श्याम (23) पुत्र रामेश्वर डाबर निवासी सुरपाला खरगोन घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर