Madhya Pradesh

खरगोनः कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

खरगोनः कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

खरगोन, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर भव्या मित्तल ने शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पीएस अचाले एवं सभी सहायक यंत्री व उप यंत्री उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की जो योजनाएं पूर्ण हो गई है, उन्हें शीघ्रता से ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो योजनाएं छोटे मोटे के कार्यों के कारण ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित नहीं की गई है उन्हें शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर ग्राम पंचायत को हस्तातंरित की जाए। ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित करने के साथ ही पोर्टल पर भी एन्ट्री की जाए। नल जल योजना हस्तातंरिण के बाद पाईप लाइन विस्तार एवं ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कार्य के लिए 15वें वित्त आयोग, विधायक निधि, सांसद निधि एवं अन्य मदों की राशि का उपयोग किया जा सकता है।

कलेक्टर भव्या मित्तल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को जनपद पंचायत सीईओ के साथ समन्वय कर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के साथ बैठक करने एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नल जल योजना का कार्य करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत को योजना हस्तातंरित होने के बाद भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उस योजना के संचालन में 01 से 02 साल तक तकनीकी मदद देना होगा। ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित नल जल योजना में जल कर की वसूली भी की जाना है। गांवों में जल कर की शत प्रतिशत वसूली के लिए आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों एवं सहकारी समितियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि जल जीवन मिशन की योजनाओं के कार्य में जो कोई भी कमी हो तो उसे फरवरी माह में अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। मार्च माह में नल जल योजना में किसी तरह की कमी होने की शिकायत मिलेगी तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि खरगोन जिले में जल जीवन मिशन के 778 नल जल योजनाएं स्वीकृत है। इनमें से 536 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है और 240 योजनाएं प्रगति पर है। जिले के 09 जनपद पंचायतों की 101 नल जल योजनाएं हस्तातंरण के लिए लंबित है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top